Sirsa Court Vacancy 2024 : सिरसा कोर्ट ने जारी की अनेक पदों पर सीधी भर्ती; यहाँ से देखें चयन प्रक्रिया

Sirsa Court Vacancy 2024 : जिला न्यायालय सिरसा द्वारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी गई है। भर्ती अधिसूचना के तहत चौकीदार, चपड़ासी, प्रोसेस सर्वर पदों पर भर्ती की जाएगी। जो भी उम्मीद्वार सिरसा कोर्ट भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आवेदन करने से पहली इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन से जरूर पढ़ लें। 

Sirsa Court Recruitment से से जुड़ी सारी जानकारी जैसे पद सूचि, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में कवर करेंगे।

Sirsa Court Vacancy 2024

Sirsa Court Vacancy 2024 : सिरसा कोर्ट ने जारी की अनेक पदों पर सीधी भर्ती; यहाँ से देखें चयन प्रक्रिया
Sirsa Court Vacancy

Sirsa Court Vacancy 2024 Overview

संस्था का नामजिला न्यायालय सिरसा
पदों का नामचौकीदार, चपड़ासी, प्रोसेस सर्वर
भर्ती प्रकारसीधी आधारित
आवेदन प्रकारऑफलाइन
कुल पद08
आवेदन शुरू तिथि22 दिसंबर 2023
आवेदन ख़त्म तिथि5 जनवरी 2024
भर्ती स्थानहरियाणा
संस्था ऑफिसियल वेबसाइटhttps://sirsa.dcourts.gov.in/

पद सूचि

पद नामकुल पद
चौकीदार06
चपड़ासी01
प्रोसेस सर्वर01

शैक्षणिक योग्यता

पद नामशैक्षणिक योग्यता
चौकीदारउम्मीदवार द्वारा सरकारी मान्यता प्राप्त संसथान से 8वीं पास होना चाहिए।
चपड़ासीउम्मीदवार को हस्ताक्षर करने का ज्ञान होना चाहिए।।
प्रोसेस सर्वरउम्मीदवार द्वारा सरकारी मान्यता प्राप्त संसथान से 10वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा

सिरसा कोर्ट भर्ती के आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष  के बीच में होने चाहिए। जो भी उम्मीदवार आरक्षित वर्ग की श्रेणी से है उनको आयु में छूट नियमों के आधार पर दी जाएगी

आवेदन शुल्क

  • UR (Male) : 0 रूपये
  • UR (Female) : 0 रूपये
  • SC/BC/EWS : 0 रूपये

सैलरी (पे स्केल)

सिरसा कोर्ट भर्ती के लिए सैलरी कोर्ट के नियमों के आधार पर दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

सिरसा कोर्ट भर्ती के द्वारा जारी विभिनपदों पर भर्ती चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार से रहेगी –

  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिक्शन
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

आवेदन प्रक्रिया

सिरसा कोर्ट के द्वारा जारी विभिन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन हेतु निम्न स्टेप्स फॉलो करें –

  • सबसे पहले सिरसा कोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाएँ।
  • यहाँ पर आपको इस भर्ती से सम्बंधित आधिकारिक अधिसूचना मिल जाएगी।
  • आधिकारिक अधिसूचना से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म में जो भी जानकारी पूछी गई है वो सही से भर लेनी है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को दस्तावेजों की कॉपी के सहित जिला न्यायालय सिरसा के ऑफिसियल एड्रेस पर भिजवा देना है।

महत्वपूर्ण लिंक

Sirsa Court Recruitment Application Formआवेदन पत्र
Sirsa Court Vacancy Notification PDFअधिसूचना
Sirsa Court Official Websitehttps://sirsa.dcourts.gov.in/
अन्य सरकारी भर्ती, योजना जानकारीयहाँ देखें

Leave a Comment