CICR Sirsa Vacancy 2024 : केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान (CICR), सिरसा द्वारा हाल ही में Young Professionals, Field Scout पदों पर कॉन्ट्रैक्ट बेस पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है जिसके लिए 15 अप्रैल 2024 को इंटरव्यू रखा गया है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए पूरी जानकारी इस पोस्ट में कर की गई है।
CICR Sirsa Vacancy 2024
CICR Sirsa Vacancy
CICR Sirsa Vacancy 2024 Overview
संस्था का नाम केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान (CICR) पदों का नाम Young Professionals, Field Scout भर्ती प्रकार कॉन्ट्रैक्ट आधारित आवेदन प्रकार ऑफलाइन/ वॉक इन इंटरव्यू कुल पद 15 आवेदन शुरू तिथि 4 अप्रैल 2024 इंटरव्यू तिथि 15 अप्रैल 2024 भर्ती स्थान हरियाणा संस्था ऑफिसियल वेबसाइट https://cicr.org.in/
पद सूचि
पद नाम कुल पद Young Professionals-I 01 Young Professionals-II 08 Field Scout 06
शैक्षणिक योग्यता
पद नाम शैक्षणिक योग्यता Young Professionals-I उम्मीदवार द्वारा एग्रीकल्चर/ लाइफ साइंस में ग्रेजुएशन किया हुआ हो. Young Professionals-II उम्मीदवार द्वारा एग्रीकल्चर/ लाइफ साइंस में ग्रेजुएशन किया हुआ हो. Field Scout उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन के साथ स्काउट में सर्टिफिकेट हो.
आयु सीमा
सभी पद : अनारक्षित वर्ग के आवेदक की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को आयु सीमा में छुट नियमों के आधार पर मिलेगी।
आवेदन शुल्क
UR (Male) : 0 रूपये
UR (Female) : 0 रूपये
SC/BC/EWS (Male) : 0 रूपये
SC/BC/EWS (Female) : 0 रूपये
सैलरी (पे स्केल)
पद नाम सैलरी Young Professionals-I 30,000 रूपये/ महीना Young Professionals-II 42,000 रूपये/ महीना Field Scout 20,000 रूपये/ महीना
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
आवेदन प्रक्रिया
केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान (CICR) सिरसा के माध्यम से आई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें –
सबसे पहले केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान (CICR) पर चले जाये।
यहाँ पर आपको इस भर्ती की अधिसूचना मिल जाएगी या फिर अधिसूचना को आप निचे दिए गए लिंक से भी देख सकते हैं।
इसके बाद आवेदन पत्र, डाक्यूमेंट्स के साथ 15 अप्रैल 2024 को इंटरव्यू में उपस्थित हो जाएँ।
महत्वपूर्ण लिंक