Sainik School Rewari Vacancy 2024 : सैनिक स्कूल रेवाड़ी (हरियाणा) द्वारा कॉन्ट्रैक्ट बेस पर विभिन्न पदों की भर्ती अधिसूचना जारी की गई है, जिसके लिए आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से किया जा सकता है। भर्ती अधिसूचना के तहत TGT(Social Science) और Art Master पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए पूरी जानकारी इस पोस्ट में कर की गई है।
ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन (सोशल साइंस) + बी.एड + CTET पास
Art Master
ग्रेजुएशन (ड्राइंग/ आर्ट और समकक्ष)
आयु सीमा
टीजीटी, आर्ट मास्टर : अनारक्षित वर्ग के आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को आयु सीमा में छुट नियमों के आधार पर मिलेगी।
आवेदन शुल्क
UR/ OBC : 500 रूपये + 42 रूपये स्टाम्प चार्ज
ST/ SC : शून्य
सैलरी (पे स्केल)
पद नाम
सैलरी
TGT(Social Science)
65,554 रूपये/ महीना
Art Master
65,554 रूपये/ महीना
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
आवेदन प्रक्रिया
सैनिक स्कूल रेवाड़ी के माध्यम से आई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें –
सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें।
अब आवेदन पत्र में दी गई सभी जानकारी सही से भर लें और आवेदन पत्र में पासपोर्ट साइज फोटो लगा दें।
इसके बाद जिन आवेदक का आवेदन शुल्क लगना है वे Principal, Sainik School Rewari के फेवर में डिमांड ड्राफ्ट बनवा लें।
इसके बाद आवेदन पत्र, दस्तावेजों की कॉपी को निम्न पति पर भेज दें – “Principal, Sainik School Rewari at Village Gothra, District – Rewari (Haryana)”