Haryana Mid Day Meal Worker Vacancy 2024 : स्कूल मिड डे मिल वर्कर भर्ती जारी

Haryana Mid Day Meal Worker Vacancy 2024 : हरियाणा प्राइमरी स्कूल विभाग के द्वारा मिड डे मील बनाने के लिए भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन ऑफलाइन तरीके से किया जा सकता है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु इच्छुक हैं, वे पूरी जानकारी इस पोस्ट से प्राप्त करने के बाद ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Haryana Mid Day Meal Worker Vacancy 2024

Haryana Mid Day Meal Worker Vacancy 2024 : स्कूल मिड डे मिल वर्कर भर्ती जारी

Haryana Mid Day Meal Worker Vacancy 2024 Summary

संस्था का नामहरियाणा शिक्षा विभाग
पदों का नाममिड डे मील वर्कर
भर्ती प्रकारसीधी आधारित
आवेदन प्रकारऑफलाइन
कुल पदअनेक
आवेदन शुरू तिथि14 अप्रैल 2024
आवेदन ख़त्म तिथि16 अप्रैल 2024
भर्ती स्थानजींद (हरियाणा)
संस्था ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ देखें

पद सूचि

पद नामकुल पद
मिड डे मील वर्करअनेक

शैक्षणिक योग्यता

पद नामशैक्षणिक योग्यता
मिड डे मील वर्करमहिला उम्मीदवार को खाना बनाने का अनुभव हो।

आयु सीमा

मिड डे मील वर्कर भर्ती के आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष  के बीच में होने चाहिए। जो भी उम्मीदवार आरक्षित वर्ग की श्रेणी से है उनको आयु में छूट नियमों के आधार पर दी जाएगी

आवेदन शुल्क

  • UR (Male) : 0 रूपये
  • UR (Female) : 0 रूपये
  • SC/BC/EWS : 0 रूपये

सैलरी (पे स्केल)

मिड डे मील वर्कर को भर्ती होने के बाद 14,600 रूपये प्रतिमाह की सैलरी प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

हरियाणा प्राइमरी स्कूल विभाग के द्वारा जारी मिड डे मील मिड डे मील वर्कर की भर्ती चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार से रहेगी –

  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिक्शन
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

आवेदन प्रक्रिया

हरियाणा प्राइमरी स्कूल विभाग के द्वारा जारी इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु निम्न स्टेप्स फॉलो करें –

  • सबसे पहले निचे दिए गए लिंक से एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में दी गई जानकारी को दर्ज कर लेना है।
  • इसके बाद दस्तावेजों की कॉपी को फॉर्म के साथ लगा कर लिफाफे में डाल लेना है।
  • अब लिफाफे के ऊपर जिस पोस्ट के लिए आवेदन कर रहें है उसका नाम लिख देना है।
  • इसके बाद “Head Teacher Government Primary School Jind City – 13386” को लिफाफे पर लिख कर, इंडिया पोस्ट के माध्यम से इस एड्रेस पर भिजवा देना है।

महत्वपूर्ण लिंक

Haryana Mid Day Meal Worker Vacancy Application Formआवेदन पत्र
Haryana Mid Day Meal Worker Vacancy Notification PDFअधिसूचना
Haryana Primary Education Official Websitehttps://harprathmik.gov.in/
अन्य सरकारी भर्ती, योजना जानकारीयहाँ देखें

Leave a Comment