RCB Ka Baap Kaun Hai 2023 | आरसीबी का बाप कौन है?

Telegram Channel Join Now

RCB Ka Baap Kaun Hai : दोस्तों, आईपीएल (IPL) एक लोकप्रिय भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट है जो न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी काफी प्रसिद्ध है। जब भी आईपीएल की शुरुआत होने वाली होती है क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह छा जाता है। आईपीएल की जब शुरूआत हुई थी तब इसमें 8 टीमें हिस्सा लेती थी, लेकिन साल 2022 से ये टीमों की संख्या 10 हो गई है। जिसमें देश और विदेश के प्रसिद्ध खिलाड़ी होते हैं।

आईपीएल में भाग लेनी वाली 10 टीमें निम्न हैं –

  • Royal Challengers Bangalore (RCB)
  • Mumbai Indians (MI)
  • Kolkata Knight Riders (KKR)
  • Delhi Capitals (DC)
  • Gujarat Titans (GT)
  • Sunrisers Hyderabad (SRH)
  • Lucknow Super Giants (LSG)
  • Chennai Super Kings (CSK)
  • Punjab Kings (PBKS)
  • Rajasthan Royals (RR)

इस लेख में हम बात करने वाले है Royal Challengers Bangalore (RCB) टीम के बारे में. RCB Ka Baap kaun Hai? इसके बारे में भी विस्तार से बताएंगे।

RCB Ka Baap Kaun Hai (आरसीबी का बाप कौन है?)

जैसा कि हमने उपर बताया RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर) आईपीएल में भाग लेने वाली 10 टीमों में से एक टीम है। RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर) टीम को आईपीएल के शुरुआत में ही फाउंड किया गया था जिस्म समय आईपीएल में 8 टीमें हुआ करती थी। 2022 से इन टीमों की संख्या 10 हो गई है। आरसीबी का बाप कौन है? ये जान ने से पहले आईपीएल के बारे में जानते हैं।

RCB Ka Baap Kaun Hai 2023 | आरसीबी का बाप कौन है?
RCB Ka Baap Kaun Hai

IPL क्या है?

आईपीएल (IPL) एक क्रिकेट का टूर्नामेंट है जिसे वर्ष 2008 से लेकर अब तक भारत में करवाया जा रहा है। आईपीएल के शुरुआत में पहले 8 टीमें हिस्सा लिया करती थी जो कि साल 2022 में 10 हो गई हैं। IPL में भारत से और विदेश से प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। IPL के हर सीजन में प्रत्येक टीम 14 मैच खेलती है और इन सभी मैचों में जो 4 टीमें बेहतरीन प्रदर्शन करती हैं उन्हें टॉप 4 में शामिल किया जाता है और इन में से कोई एक टीम IPL की विजेता बनती है।

IPL के शुरू होने का श्रेय ललित मोदी को जाता है, जो उस समय (2008) में बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष हुआ करते थे। आईपीएल का आयोजन बीसीसीआई (BCCI) द्वारा करवाया जाता है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

RCB का Full Form होता है – Royal Challengers Bangalore (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)। RCB बेंगलुरु आधारित एक आईपीएल टीम है। इस टीम को 2008 में United Spirits के द्वारा फाउंड किया गया था। United Spirits ने इस टीम का नाम अपनी कंपनी के पेय अल्कोहल ब्रांड Royal Challenge के नाम पर रखा था।

टीम का नामरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
स्थापना वर्ष2008
RCB टीम के मालिकUnited Spirits
RCB टीम के कप्तान (2023)Faf du Plessis
RCB टीम ने आईपीएल का ख़िताब जीता (2023 तक)0 बार

RCB के मालिक कौन है?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम को आईपीएल की शुरुआत यानी 2008 में ही फाउंड किया गया था। उस समय में इस टीम की फ्रेंचाइजी विजय माल्या के पास थी और अभी इस टीम की ओनरशिप United Spirits के पास है जो बेंगलुरू स्थित एक अल्कोहल कंपनी है।

RCB टीम के बारे में इम्पॉर्टेन्ट फैक्ट्स

RCB टीम की फ्रेंचाइजी को विजय माल्या ने साल 2008 में 11.6 मिलियन यूएस डॉलर में खरीदा था। 2008 में RCB टीम ने राहुल द्रविड़ को आइकन खिलाड़ी के रूप में चुना था और उस समय में आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी से पहले RCB द्वारा यह कहा गया था कि आईपीएल में सबसे अधिक बोली लगने वाली खिलाड़ी की रकम से 15% अधिक राहुल द्रविड़ को भुगतान किया जाएगा।

अभी तक हमने RCB टीम के बारे में काफी कुछ जान लिया है, अब बात करते हैं RCB Ka Baap Kaun Hai?

RCB Ka Baap Kaun Hai (आरसीबी का बाप कौन है?)

RCB टीम आईपीएल की शुरुआत से ही आईपीएल में खेल रही है। आईपीएल की शुरुआत से ही इस टीम में अच्छे खिलाड़ी खेलते हैं। आईपीएल की शुरुआती दौरान में RCB टीम अच्छा प्रदर्शन करती थी और कई बार आईपीएल के फाइनल तक भी पहुंची है लेकिन 2023 के आईपीएल तक RCB टीम एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीती है।

RCB टीम से बेहतर टीमों की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ऐसी टीम है जिन्हें RCB का बाप कहा जाता है। आईपीएल की शुरुआत से लेकर अब तक सर्वाधिक बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस है और दूसरी बार सर्वाधिक आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स है।

RCB Ka Baap Kaun Hai इसका जवाब यही है की मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ही आरसीबी का बाप है। 2008 से 2023 तक आईपीएल जीतने वाली टीमों की सूची नीचे दी गई है।

आईपीएल सीजन वर्षविजेता टीमविजेता टीम कप्तान
2008Rajasthan RoyalsShane Warne
2009Deccan ChargersAdam Gilchrist
2010Chennai Super Kings (CSK)MS Dhoni
2011Chennai Super Kings (CSK)MS Dhoni
2012Kolkata Knight Riders (KKR)Gautam Gambhir
2013Mumbai Indians (MI)Rohit Sharma
2014Kolkata Knight Riders (KKR)Gautam Gambhir
2015Mumbai Indians (MI)Rohit Sharma
2016Sunrisers HyderabadBen Cutting
2017Mumbai Indians (MI)Rohit Sharma
2018Chennai Super Kings (CSK)MS Dhoni
2019Mumbai Indians (MI)Rohit Sharma
2020Mumbai Indians (MI)Rohit Sharma
2021Chennai Super Kings (CSK)MS Dhoni
2022Gujarat TitansHardik Pandeya
2023Chennai Super Kings (CSK)MS Dhoni

RCB vs Mumbai Indians मैच रिकॉर्ड

आईपीएल की शुरुआत से लेकर 2022 तक के सीजन में आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच कुल 30 मैच खेले गए हैं जिनमें से 12 मैचों में आरसीबी ने जीत हासिल की है।

कुल मैच30
आरसीबी ने जीते12
मुंबई इंडियंस ने जीते17
मैच बेनतीजा रहे01

RCB vs CSK मैच रिकॉर्ड

आईपीएल में दूसरी सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी का रिकॉर्ड इस प्रकार से रहा है।

कुल मैच30
आरसीबी ने जीते10
चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते19
मैच बेनतीजा रहे01

RCB History Records

  • आईपीएल में सर्वाधिक टोटल स्कोर 263/5 और सबसे कम टोटलस्कोर 49/10 आरसीबी के पास है।
  • विराट कोहली ने आरसीबी फ्रेंचाइजी के साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं।
  • आरसीबी टीम में खेलते हुए विराट कोहली के पास सर्वाधिक रन रिकॉर्ड है।
  • एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी में खेलने वाले खिलाड़ी क्रिस गेल (175 रन) का है।
  • आरसीबी टीम साल 2022 तक 3 बार आईपीएल के फाइनल में जा चुके हैं किंतु एक बार भी जीत हासिल नहीं कर सकी है।

यह भी देखें

चेन्नई सुपरकिंग्स का बाप कौन है?

आईपीएल का बाप कौन है?

Important Links

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ऑफिसियल वेबसाइटRCB
आईपीएल 2023 की जानकारीClick Here
जिओ सिनेमा एंड्राइड ऐप लिंकClick Here
जिओ सिनेमा IOS ऐप लिंकClick Here
IPL 2023 Schedule PDFClick Here

RCB Ka Baap Kaun Hai FAQ

Q. RCB Ka Baap Kaun Hai (आरसीबी का बाप कौन है)?

Ans. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आरसीबी का बाप है।

Q. RCB के मालिक कौन हैं?

Ans. यूनाइटेड स्पिरिट्स

Q. RCB टीम ने कितनी बार आईपीएल का ख़िताब जीता है?

Ans. साल 2023 तक RCB ने एक बार भी आईपीएल का ख़िताब नहीं जीता है बल्कि तीन बार फाइनल तक पहुंची है।

अंतिम शब्द : इस पोस्ट में हमने RCB Ka Baap Kaun Hai 2023 (आरसीबी का बाप कौन है?) इसकी जानकारी कवर की है। RCB का बाप तो वही है जिसके नाम सबसे ज्यादा आईपीएल के ख़िताब हों और वो है मुंबई इंडियनस और चेन्नई सुपर किंग्स। आशा करते हैं आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा।

Leave a Comment