NHPC recruitment 2022 Apply online : National Hydroelectric Power Corporation (NHPC) द्वारा Advt. No. 05/2021 के तहत Junior Engineer (Civil/ Electrical/ Mechanical) के विभिन्न पदों की भर्ती करने हेतु 31 जनवरी, 2022 को एक विज्ञापन को जारी किया गया है।
NHPC recruitment 2022 से संबंधित सभी जानकारी जैसे अधिसूचना (Advertisement), पात्रता (Eligibility), योग्यता (Qualification), आयु सीमा (Age limit), वेतन (Pay scale), ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि (Apply online deate), आवेदन शुल्क (Application fee), आवेदन कैसे करें (How to apply), परीक्षा तिथि (Exam dates) इत्यादि इस पोस्ट में कवर करेंगे।
इन पोस्ट के बारे में विस्तार रूप से अधिक जानकारी पाने के लिए NHPC की आधिकारिक वेब्सायट पर सारी डिटेल ज़रूर देखें और उसी के बाद अप्लाई करें।

NHPC recruitment 2022 Apply online details
पोस्ट जानकारी (Post Details)
Sr. No. | Post Name | No. of Post |
01 | Junior Engineer (Civil) | 68 |
02 | Junior Engineer (Mechanical) | 31 |
03 | Junior Engineer (Electrical) | 34 |
महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
NHPC recruitment 2022 Apply online : विभिन्न पदों पर अप्लाई करने के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा। आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख़ों की जानकारी निम्न है –
- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि : 31.01.2022
- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि : 21.02.2022 (18:00 PM)
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 21.02.2022 (18:00 PM)
अधिक जानकारी के लिए http://www.nhpcindia.com/home.aspx पर विज़िट करें।
आवश्यक योग्यता (Essential Qualification)
NHPC recruitment 2022 Apply online : NHPC JE के पदों पर आवेदन के लिए कम से कम सम्बंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना अनिवार्य कहा गया है। इसके अलावा जो भी योग्यता माँगी गयी है वो नीचे टेबल में दी गई है।
Sr. No. | Name of Post | Essential Qualification |
01. | Junior Engineer (Civil/Mechanical/Electrical) | 1) Civil / Electrical / Mechanical Engineering में किसी भी सरकारी संस्थान या सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से Diploma किया हो तथा प्राप्त अंक 60% से कम ना हो 2) B.tech/M.tech किए अभियार्थी तभी अप्लाई कर सकते हैं जब उन्होंने diploma भी किया हो। |
आवेदन प्रक्रिया (Apply process)
NHPC Junior Engineer (Civil/Mechanical/Electrical) recruitment 2022 के पद पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन (Online) आवेदन करना होगा। कोई भी ऑफ़्लाइन (Offline) आवेदन का माध्यम मान्य नहीं होगा। पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन लिंक नीचे दिया गया है।
Apply online Link : Click here
आवेदन शुल्क (Application Fee)
- General : 259 Rs. and GST @18%
- SC/ ST/ PwBD/ Ex-Serviceman : NIL
आयु सीमा (Age Limit) & वेतन (Pay scale)
आयु सीमा : आवेदन करने की अंतिम तारिख 21.02.2022 के समय उम्मीदवार की 30 वर्ष से अधिक ना हो। rules के हिसाब से आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी, जिसकी जानकारी आप नोटिफ़िकेशन में जा कर ले सकते हैं।
वेतन (Pay scale) : S-1 ₹ 29,600 – 1,19,500/- (IDA)
Other Important Details
- NHPC JE recruitment 2022 Notification : Click here
- Help Desk No. : 022-61087564
- Help Desk E-mail ID : nhpchelpdesk2021@gmail.com
- Join our Telegram channel : Click here
पोस्ट से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारिक वेब्सायट पर ज़रूर देखें। फ़ॉर्म को भरने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो Help desk पर फ़ोन करके अपनी समस्या का समधान माँग सकते है या फिर दी गई E-mail ID पर भी mail लिख सकते हैं।
NHPC JE recruitment 2022 FAQ
Q1. NHPC recruitment 2022 Apply online अंतिम तारीख़ क्या है?
Ans. 21 फरवरी, 2022 को शाम 6 बजे तक अप्लाई किया जा सकता है।
Q2. NHPC recruitment 2022 JE के पद पर आवेदन के लिए आयु सीमा क्या है?
Ans. NHPC JE के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक ना हो।
Q3. NHPC JE recruitment 2022 apply online आवेदन शुल्क क्या है?
Ans. सामान्य श्रेणी : 259 Rs. plus GST @18%
Conclusion : आज के इस पोस्ट में हमने NHPC recruitment 2022 Apply online, Notification, apply online link, Application fee इत्यादि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई है। अगर पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो अपने सवाल पोस्ट के नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में लिखें।
यह भी देखें : Jobs
FAQ
Q1. What is NHPC exam date 2022?
Ans. NHPC JE recruitment 2022 exam date will be announced later on
Q2. What is NHPC full form?
Ans. National Hydroelectric Power Corporation