IPL Ka Baap Kaun Hai 2023 | आईपीएल का बाप कौन है?

Telegram Channel Join Now

IPL Ka Baap Kaun Hai : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भारत के साथ-साथ विदेश में भी एक लोकप्रिय क्रिकेट का टूर्नामेंट है. IPL का आयोजन हर वर्ष बीसीसीआई (BCCI) द्वारा करवाया जाता है. वे सभी लोग जो आईपीएल देखते हैं, यह जानने के इच्छुक अवश्य ही रहते हैं कि IPL Ka Baap Kaun Hai? अगर आप भी ये जान ने के इच्छुक है तो आप सही जगह पर आएं हैं. इस पोस्ट में हम आईपीएल से जुडी बहुत सी जानकारी को कवर करेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं आईपीएल के बारे में.

जैसे ही आईपीएल आने वाला होता दर्शकों है दर्शकों में इसे देखने का उत्साह काफी बढ़ जाता है. आईपीएल का बाप कौन है? ये जान ने से पहले हम आईपीएल के बारे में थोड़ा जान लेते हैं.

IPL Ka Baap Kaun Hai 2023 | आईपीएल का बाप कौन है?
IPL Ka Baap Kaun Hai

IPL क्या है?

IPL एक भारतीय T-20 (20 ओवर) क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसकी मेजबानी बीसीसीआई (BCCI) द्वारा प्रत्येक वर्ष की जाती है. IPL में देश और विदेश के खिलाडी हिस्सा लेते हैं. IPL की शुरुआत वर्ष 2008 में हुई थी और तब से लेकर अब तक आईपीएल का आयोजन हर साल करवाया जाता है.

आईपीएल (IPL) की शुरुआत हुई2008 में
आईपीएल (IPL) की मेजबानी की जाती हैबीसीसीआई (BCCI) द्वारा
आईपीएल (IPL) के संस्थापक ललित मोदी
आईपीएल (IPL) का पहला टूर्नामेंट 2008 में
टीमों की संख्या10 (2021 तक 8 थी)
आईपीएल (IPL) वेबसाइटhttp://www.iplt20.com/

IPL की फुल फॉर्म क्या है?

IPL का फुल फॉर्म होता है – Indian Premier League (इंडियन प्रीमियर लीग)

IPL Ka Baap Kaun Hai (आईपीएल का बाप कौन है?)

आईपीएल का बाप कौन हो सकता है, यह तो इसी से बताया जा सकता है कि अब तक सभी आईपीएल के सीजन को मिला कर किस टीम का ओवरआल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. आईपीएल में पहले 8 टीमें हिस्सा लेती थी और वर्तमान में 10 टीमें हिस्सा लेती हैं, जिसमें से फाइनल विनर एक टीम बनती है.

2008 से 2023 तक आईपीएल 16 सीजन खेले जा चुके हैं और अगर आईपीएल में सभी टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो तीन ऐसी टीमें हैं जिनका प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है. इन सभी सीजन में सबसे अधिक बार विनर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) रही है.

जिन तीन टीमों का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है, उनके नाम और उन्होंने कितनी बार आईपीएल सीजन का ख़िताब जीता है वो इस प्रकार से है –

टीम का नाम आईपीएल ख़िताब जीता
मुंबई इंडियनस (MI)5 बार आईपीएल ख़िताब जीता
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)5 बार आईपीएल ख़िताब जीता
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)2 बार आईपीएल ख़िताब जीता

आईपीएल में अधिक बार ख़िताब हासिल करने के हिसाब से मुंबई इंडियनस (MI) & चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को आईपीएल का बाप कहा जाता है.

आईपीएल का बाप मुंबई इंडियंस (IPL Ka Baap Mumbai Indians)

आईपीएल में सबसे अधिक बार खिताब जीतने वाली टीमों में से एक टीम मुंबई इंडियंस है इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सर्वाधिक 5 बार आईपीएल खिताब जीता है.

Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने वर्ष 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल का ख़िताब जीता है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज है.

आईपीएल में जीत का सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी मुंबई इंडियंस टीम के पास है. 2017 के आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने 146 रनों के अंतर से जीत हासिल की थी जो की आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी जीत मानी गई है.

मुंबई इंडियंस टीम में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, पियूष चावला, सूर्य कुमार यादव और भी अन्य बहुत ही बढ़िया प्लेयर्स है।

आईपीएल का बाप चेन्नई सुपरकिंग्स (IPL Ka Baap Chennai Super Kings)

आईपीएल में सर्वाधिक बार खिताब जीतने वाली दूसरी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स है. इस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है. चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल में 5 बार खिताब जीता है.

Chennai Super King

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने वर्ष 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल का ख़िताब जीता है. चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) टीम के मालिक इंडिया सीमेंट लिमिटेड है.

इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी, दीपक चहर, रविंद्र जडेजा और भी अन्य बहुत ही बढ़िया प्लेयर्स है.

आईपीएल का बाप कोलकाता नाईट राइडर्स (IPL Ka Baap Kolkata Knight Riders)

आईपीएल में दूसरी सर्वाधिक बार खिताब जीतने वाली टीम कोलकाता नाईट राइडर्स है. 2023 में इस टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर है. कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आईपीएल में 2 बार खिताब जीता है.

कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने वर्ष 2012 और 2014 में आईपीएल का ख़िताब जीता है. कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मालिक मशहूर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान है.

इस टीम में श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, श्रदुल ठाकुर और भी अन्य बहुत ही बढ़िया प्लेयर्स है.

तीनों सफल टीमों के बारे में पढ़ लेने के बाद अब आपको अंदाज़ा हो ही गया होगा कि IPL Ka Baap Kaun Hai? आईपीएल का बाप मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स ही है.

आईपीएल के बारे में इतना जानने के बाद आपको उत्सुकता अवश्य हो रही होगी की किस-किस टीम ने 2008 से ले कर अब तक आईपीएल का ख़िताब जीता है और कौन उस सम्बंधित टीम के कप्तान रहे है. तो चलिए यह भी बताते हैं.

IPL Winner List 2008 To 2023

आईपीएल के 2008 से 2023 तक रहे विजेता टीम की सूचि निम्न है-

आईपीएल सीजन वर्षविजेता टीम विजेता टीम कप्तान
2008Rajasthan RoyalsShane Warne
2009Deccan ChargersAdam Gilchrist
2010Chennai Super Kings (CSK)MS Dhoni
2011Chennai Super Kings (CSK)MS Dhoni
2012Kolkata Knight Riders (KKR)Gautam Gambhir
2013Mumbai Indians (MI)Rohit Sharma
2014Kolkata Knight Riders (KKR)Gautam Gambhir
2015Mumbai Indians (MI)Rohit Sharma
2016Sunrisers HyderabadBen Cutting
2017Mumbai Indians (MI)Rohit Sharma
2018Chennai Super Kings (CSK)MS Dhoni
2019Mumbai Indians (MI)Rohit Sharma
2020Mumbai Indians (MI)Rohit Sharma
2021Chennai Super Kings (CSK)MS Dhoni
2022Gujarat TitansHardik Pandeya
2023Chennai Super Kings (CSK)MS Dhoni

IPL 2023 Schedule Overview

Name of the EventIndian Premier League (IPL)
IPL Organizer NameBoard of Control For Cricket in India (BCCI)
IPL 2023 VenueIndia
IPL 2023 1st Match Date31st March 2023
IPL 2023 Final Match Date28th May 2023
IPL 2023 SponsorTata
Game Format20 Over Match
No. of Teams Participating10
Total Matches74 (70 League matches)
IPL Official Websitewww.iplt20.com
BCCI Official Websitewww.bcci.tv

IPL 2023 Free Live Stream App

आईपीएल 2023 के फ्री लाइव टेलीकास्ट Jio Cinema App पर किया जाएगा तो अभी एक ऐप को डाउनलोड करें और आईपीएल का लुत्फ़ उठायें.

Important Links

IPL 2023 Complete Details Click Here
Jio Cinema Android App LinkClick Here
Jio Cinema IOS App LinkClick Here
IPL 2023 Schedule PDFClick Here

यह भी पढ़ें

CSK का बाप कौन है?

FAQ

Q. आईपीएल का बाप कौन है? (IPL Ka Baap Kaun Hai)

Ans. आईपीएल का बाप मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स है जिसने सर्वाधिक बार आईपीएल का ख़िताब जीता है.

Q. आईपीएल की शुरुआत का श्रेय किनको जाता है?

Ans. आईपीएल की शुरुआत करने का श्रेय ललित मोदी को जाता है. जब आईपीएल की शुरआत 2008 में हुई थी उस समय ललित मोदी बीसीसीआई (BCCI) के सदस्य थे.

Q. आईपीएल की मेजबानी कौन करता है?

Ans. आईपीएल की मेजबानी बीसीसीआई (BCCI) करता है.

Q. मुंबई इंडियंस को आईपीएल का बाप क्यों कहते हैं?

Ans. मुंबई इंडियंस ने वर्ष 2022 तक के आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक बार आईपीएल का ख़िताब जीता है, इसलिए मुंबई इंडियंस को आईपीएल का बाप कहते हैं.

Q. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किनके पास है?

Ans. विराट कोहली

अंतिम शब्द : इस पोस्ट में हमने IPL Ka Baap Kaun Hai (आईपीएल का बाप कौन है?) इसकी जानकारी कवर की है. आईपीएल का बाप तो वही होता है जिसके नाम सबसे ज्यादा आईपीएल के ख़िताब हों और वो है मुंबई इंडियनस और चेन्नई सुपरकिंग्स। इन टीम के पास 2023 के आईपीएल खत्म होने तक कुल 5 आईपीएल ट्रॉफी है. आशा करते हैं आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा.

Leave a Comment