HSSC Gram Sachiv admit card, Canal Patwari, Patwari Exam dates, – Apna Haryana

Telegram Channel Join Now

HSSC gram sachiv Admit card, HSSC Canal patwari Admit card, HSSC Patwari Admit card, HSSC Gram sachiv, canal patwari, patwari exam dates

HSSC Gram sachiv Admit card

हरियाणा राज्य में HSSC बोर्ड द्वारा ग्राम सचिव, केनल पटवारी, पटवारी आदि की भर्तियाँ करने हेतु अलग-अलग विज्ञापन को प्रकाशित किया था। तीनों के विज्ञापन अगर आप देखना चाहते हैं तो नीचे हमनें PDF शेयर की है।

पदों की सूची 

  • HSSC ग्राम सचिव कुल पद – 697
  • HSSC केनल पटवारी कुल पद – 1100
  • HSSC पटवारी कुल पद – 588

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) बोर्ड ने ग्राम सचिव, पटवारी, केनल पटवारी के लिए लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी थी, जो कि 7, 8, 9 जनवरी 2022 को दो शिफ़्ट (मोर्निंग & ईवनिंग) में आयोजित करवायी जाने वाली थी, किंतु कोविड के बढ़ते मामलों के देखते हुए इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। 

हालाँकि तीनों पोस्ट के लिए विज्ञापन अलग-अलग प्रकाशित हुए थे किंतु इन तीनों पदों की भर्ती हेतु एक कॉमन लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाना था। अब HSSC ने यह फ़ैसला लिया है की जिन पदों के लिए अभी तक लिखित परीक्षा आयोजित नहीं हुई है, उन सभी पदों की भर्ती Haryana CET के माध्यम से की जाएगी।

सभी उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में बैठने के लिए अपना Admit card डाउनलोड करके ले जाना होगा। जो भी उम्मीदवार बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा देने पहुँचेगे उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

उम्मीदवार इस पोस्ट में दिए गए लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अगर फिर भी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने में परेशानी आती है तो आप पोस्ट के नीचे कॉमेंट लिखें, हम जल्द से जल्द रिप्लाई करेंगे। 

Download HSSC gram Sachiv Admit card – Click here 

Download HSSC Patwari Admit card – Click here

Download HSSC Canal Patwari Admit card – Click here

परीक्षा में साथ ले जाने वाले जरुरी दस्तावेज

  • एडमिट कार्ड (Admit card) 
  • 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो (जिसमें से एक फ़ोटो एडमिट कार्ड पर लगानी है और Gazetted Officer से सत्यापित करवा कर परीक्षा में ले जानी है)
  • एक ID Proof जिसमें उम्मीदवार की फ़ोटो लगी हो जैसे – Driving License, Voter Card, Aadhar Card, Passport आदि।

परीक्षा पैटर्न

अब इन पदों की भर्ती परीक्षा Haryana CET के माध्यम जे करवायी जाएगी जिसमें सवाल निम्न प्रकार से होंगे –

  • 75% सवाल General awareness, Reasoning, Maths, Science, Computer, English, Hindi और सम्बंधित पोस्ट के विषय से होंगे। 
  • 25% सवाल हरियाणा राज्य की History, Current Affairs, Literature, Geography, Civics, Environment, Culture आदि से पूछे जाएँगे।

Leave a Comment