HKRNL Enterprises Portal : हरियाणा में प्राइवेट जॉब के लिए पोर्टल लांच, यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन

Telegram Channel Join Now

HKRNL Enterprises Portal | HKRNL Enterprises Registration | HKRNL Enterprises Kya Hai | HKRNL Enterprises Vacancy | HKRNL Enterprises Recruitment | HKRNL Enterprises Bharti | HKRNL Enterprises Latest Openings

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) एंटरप्राइज पोर्टल की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को संस्थागत तरीके से प्राइवेट/ निजी सेक्टर में नौकरी मुहैया करवाने के लिए की गई है. HKRNL Enterprises Portal की शुरूआत होने से जो भी युवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं वे सभी पंजीकरण कर सकते हैं.

HKRNL Enterprises Portal : हरियाणा में प्राइवेट जॉब के लिए पोर्टल लांच, यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन
HKRNL Enterprises Portal

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) एंटरप्राइज पोर्टल पर उद्योगपति (Employer) पंजीकरण करके अपने उद्योग के लिए मैनपॉवर की डिमांड को रख सकते हैं और जो भी युवा नौकरी पाना चाहते हैं वो पंजीकरण करके नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस पोस्ट में हम HKRNL Enterprises Portal के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.

HKRNL Enterprises Portal

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा 30 अप्रैल 2023 को HKRNL Enterprises Portal को लांच कर दिया गया है. इस पोर्टल में माध्यम से युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाना आसान हो जाएगा तथा कंपनियों को भी कुशल और योग्य उम्मीदवारों का चयन करना आसान हो जाएगा। हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) एंटरप्राइज पोर्टल के तहत युवाओं को 12 हजार से ले कर 30 हजार तक की नौकरी प्रदान की जाएगी।

HKRNL Enterprises Portal Overview

पोर्टल का नामHKRNL Enterprises
पोर्टल की शुरुआत30 अप्रैल 2023
डिपार्टमेंट का नामहरियाणा स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग
भर्ती का प्रकारनिजी क्षेत्र भर्ती
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
जॉब का स्थानहरियाणा
सैलरीनिजी क्षेत्र के आधार पर
Official Websitehttps://enterprises.hkrnl.itiharyana.gov.in/

HKRNL Enterprises Portal पर Employer (उद्यमी) Registration कैसे करें?

जो भी उद्यमी HKRNL Enterprises Portal पर Registration करके युवाओं को नौकरी प्रदान करना चाहते हैं, उनको पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

Step 1 : सबसे पहले निचे दिए गए लिंक से हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) एंटरप्राइज पोर्टल पोर्टल पर चले जाएँ।

Step 2 : वहां पर आपको Employer का विकल्प दिखाई पड़ेगा। वहीँ पर निचे Register Now का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर देना है।

Step 3 : जैसे ही Register Now पर क्लिक करोगे तो आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसे आपको भर कर सबमिट कर देना है।

HKRNL Enterprises Portal पर युवा Registration कैसे करें?

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) एंटरप्राइज पोर्टल की शुरुआत 30 अप्रैल 2023 में की गई थी.

जो भी उम्मीदवार हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत HKRNL Enterprises Portal पर Registration करना चाहते हैं तो वो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

Step 1 : सबसे पहले निचे दिए गए लिंक से हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) एंटरप्राइज पोर्टल पोर्टल पर चले जाएँ।

Step 2 : वहां पर आपको Job Seekers का विकल्प दिखाई पड़ेगा। जैसे ही उस पर क्लिक करोगे तो रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प दिखाई देगा।

Step 3 : यहाँ पर आपके सामने फॅमिली आईडी भरने का विकल्प आएगा।

Step 4 : जैसे ही फॅमिली आईडी भरने के बाद डिस्प्ले मेंबर पर क्लिक करोगे तो आपके परिवार के सभी मेंबर की लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमें से अपना नाम सिलेक्ट कर लेना है।

Step 5 : इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसे आपको भर कर सबमिट कर देना है।

HKRNL Enterprises Portal के तहत इन सेक्टर में होगी भर्ती

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) एंटरप्राइज पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले युवाओं को निम्न सेक्टर में नौकरी के अवसर प्रदान किये जाएंगे।

  • Telcom
  • IT/ ITES
  • Textile
  • Health Care
  • Banking
  • Automobile
  • Hospitality
  • E-Commerce
  • Manufacturing
  • Retail
  • FMCG
  • Construction
  • Capital Goods
  • Service
  • Financial Services

HKRNL Enterprises Portal Documents List (दस्तावेज सूचि)

हरियाणा कौशल रोजगार निगम एंटरप्राइज लिमिटेड के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए युवाओं को निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी।

  • Aadhaar Card
  • Passport Size Photo of Candidate
  • Parivar Pehchan Patra
  • Income Certificate/ Ration Card
  • Haryana Residence Certificate
  • Mobile Number and E-Mail ID
  • Educational Qualification Certificates
  • Experience Certificate

HKRNL Enterprises Portal Registration 2023 Application Fee

हरियाणा कौशल रोजगार निगम एंटरप्राइज लिमिटेड पोर्टल के तहत रेगिस्ट्रशन करने के लिए उम्मीदवार को कोई भी एप्लीकेशन फीस नहीं भरनी पड़ती है.

HKRNL Enterprises Portal Registration Application Fee : 0 रूपये

HKRNL Enterprises Portal 2023 Important Links

HKRNL Enterprises Portal LinkClick Here
HKRNL Enterprises Candidate Registration LinkClick Here
HKRNL Enterprises Employer Registration LinkClick Here
HKRN Portal LinkClick Here
Telegram Channel LinkClick Here

FAQ

HKRNL Enterprises Portal पर Registration कैसे करें?

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) एंटरप्राइज पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निगम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा जिसका लिंक पोस्ट में दिया गया है.

HKRNL Enterprises Portal का लिंक क्या है?

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) एंटरप्राइज पोर्टल की शुरुआत किस वर्ष की गई?

30 अप्रैल 2023

Leave a Comment