[New] HKRN Registration 2023 : हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Telegram Channel Join Now

HKRN Registration 2023 : हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) पोर्टल की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में कच्चे कर्मचारियों की भर्ती हेतु 25 दिसंबर 2021 को की गई थी. HKRN Portal की शुरूआत होने से पहले हरियाणा राज्य में कच्चे कर्मचारियों यानि Haryana DC Rate Jobs की भर्ती ठेकेदार के माध्यम से करवाई जाती थी.

HKRN Registration 2023 : हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू
HKRN Registration

Haryana Kaushal Rojgar Nigam (HKRN Portal)

हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) पोर्टल का शुभारंभ राज्य में ठेकेदारी की प्रथा को खत्म करने के लिए किया गया है ताकि राज्य कच्चे कर्मचारियों की भर्ती में भ्रष्टाचारी को खत्म किया जा सके. हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत नौकरी पाने के लिए युवाओं को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है.

हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल के लॉन्च होने के बाद आपको किसी ठेकेदार के माध्यम से डीसी रेट की नौकरी नहीं मिलेगी. अब से जो भी कच्चे कर्मचारियों की भर्ती होगी वह हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल के माध्यम से होगी। उम्मीदवारों को डीसी रेट की भर्ती की आवेदन के लिए अब किसी सरकारी दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि जो भी भर्ती सरकार द्वारा निकाली जाएगी उसकी अपडेट पोर्टल पर की जाएगी।

Haryana Kaushal Rojgar Nigam Overview

पोर्टल का नामहरियाणा कौशल रोजगार निगम
डिपार्टमेंट का नाम हरियाणा स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग
भर्ती का प्रकारडीसी रेट भर्ती (MTS, Teacher & Others)
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
जॉब का स्थानहरियाणा
HKRN Registration शुरू तिथि25 दिसम्बर 2021
सैलरी निगम के आधार पर
Official Websitehttps://hkrnl.itiharyana.gov.in/

HKRN Registration कैसे करें?

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) पोर्टल की शुरुआत दिसंबर 2021 में की गई थी. निगम रेट के आधार पर भर्ती के लिए हरियाणा के जिलों को तीन केटेगरी में बांटा गया है.

केटेगरी जिलों के नाम
पहली केटेगरी गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला, सोनीपत
दूसरी केटेगरी पानीपत, झज्जर, पलवल, करनाल, अम्बाला, हिसार, रोहतक, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र, कैथल, यमुनानगर, भिवानी, जींद
तीसरी केटेगरी महेंद्रगढ़, फतेहाबाद, सिरसा, नूहं, चरखी दादरी

जो भी उम्मीदवार हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत HKRN Registration करना चाहते हैं तो वो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

Step 1 : सबसे पहले निचे दिए गए लिंक से हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) पोर्टल पर चले जाएँ.

Step 2 : वहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प दिखाई देगा, जैसा की ऊपर फोटो में दिखाया गया है.

Step 3 : वे सभी उम्मीदवार जो हरियाणा सरकार के साथ पहले काम कर चुके हैं वो आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं. रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने फॅमिली आईडी भरने का विकल्प आएगा जैसा कि निचे दिखाया गया है.

Step 4 : जैसे ही फॅमिली आईडी भरने के बाद डिस्प्ले मेंबर पर क्लिक करोगे तो आपके परिवार के सभी मेंबर की लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमें से अपना नाम सिलेक्ट कर लेना है.

Step 5 : इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन खुल जाएगा जिसे आपको भर कर सबमिट कर देना है.

HKRN Registration के लिए आयु सीमा क्या है?

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए HKRN Portal द्वारा आयु सीमा निर्धारित की गई है. हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत ऑनलाइन आवेदन पत्र में उम्मीदवार द्वारा भरी गई जन्म तिथि और मैट्रिक/ उच्च परीक्षा प्रमाण पत्र में दर्ज की गई जन्म तिथि होनी चाहिए जिसका बाद में बदलाव के लिए कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए आयु सीमा 18 से 42 वर्ष है. आयु सीमा के हिसाब से नौकरी में परेफरेंस निम्न अनुसार दी जाएगी।

वरीयता प्रकार (Preference Type)आयु सीमा
पहली वरीयता30-36 Year
दूसरी वरीयता36-42Year
तीसरी वरीयता24-30 Year
चौथी वरीयता18-24 Year

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत किन पदों को भरा जाएगा?

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) पोर्टल के तहत राज्य के सभी सरकारी विभाग, बोर्डों, निगमों, वैधानिक संस्थाएँ, राज्य विश्वविद्यालयों और राज्य सरकार के स्वामित्व और नियंत्रण वाली अन्य एजेंसियां में कई प्रकार के पदों की भर्ती की जाएगी। ये पद हैं –

  • मल्टी टास्किंग स्टाफ
  • टेक्निकल एसोसिएट
  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर
  • ट्रेनेड ग्रेजुएट टीचर
  • स्पोर्ट्स प्रोफेशनल्स
  • हेड कोच
  • फिजियोथेरैपिस्ट
  • लिफ्टमैन
  • लेबोरेटरी सुपरवाइजर और अन्य

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत जो भी नई भर्ती निकाली जाती है उसकी सुचना हमारी वेबसाइट पर हम शेयर करते हैं इसके लिए आप हमारी वेबसाइट को रेगुलर विजिट कर सकते हैं.

HKRN Registration 2023 Documents List (दस्तावेज सूचि)

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी।

  • Aadhaar Card
  • Passport Size Photo of Candidate
  • Parivar Pehchan Patra
  • Income Certificate/ Ration Card
  • Haryana Residence Certificate
  • Mobile Number and E-Mail ID
  • Educational Qualification Certificates
  • Experience Certificate

HKRN Registration 2023 Application Fee

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) पोर्टल के तहत रेगिस्ट्रशन करने के लिए उम्मीदवार को कोई भी एप्लीकेशन फीस नहीं भरनी पड़ती है.

HKRN Registration Application Fee : 0 रूपये

Haryana Kaushal Rojgar Nigam Selection Process

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से विभिन्न अनुबंध आधार रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को वित्तीय स्थिति, शैक्षिक योग्यता और सामाजिक-आर्थिक मानदंडों के आधार पर अंक दिए जाएंगे। यह अंकों की प्रक्रिया निम्नानुसार दी जाएगी।

वर्गनंबर
जिन उम्मीदवारों की पारिवारिक वार्षिक आय 80000/- रुपये से कम है40
जिन उम्मीदवारों की पारिवारिक वार्षिक आय 200000/- रुपये से कम है30
जिन उम्मीदवारों की पारिवारिक वार्षिक आय 300000/- रुपये से कम है20
जिन उम्मीदवारों की पारिवारिक वार्षिक आय 400000/- रुपये से कम है10
विशेष योग्यता / पाठ्यक्रम20
सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) Score Weightage10
विधवा / अनाथ05
होम डिस्ट्रिक्ट मार्क्स05

HKRN Application Status Check कैसे करें?

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) पोर्टल के तहत रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार अपने फॉर्म का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

Step 1 : सबसे पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाएँ। वहां पर आपको Candidate Login का विकल्प दिखाई पड़ेगा जैसा कि निचे दिखाया गया है.

HKRN Portal Candidate Login

Step 2 : Candidate Login पर क्लिक करने के बाद आपके पास User Login करने का विकल्प आएगा। यहाँ पर आपको मोबाइल नंबर डाल कर लॉगिन कर लेना है.

Step 3 : लॉगिन करने का बाद फॉर्म स्टेटस के विकल्प पर जा कर आप चेक कर सकते हैं आपका फॉर्म एक्सेप्ट हुआ है या रिजेक्ट हुआ है.

ये भी देखें

HKRN हरियाणा रोडवेज कंडक्टर भर्ती

HKRN Registration 2023 Important Links

HKRN Registration LinkClick Here
HKRN Vacancy LinkClick Here
HKRN Status Check LinkClick Here
HKRN Portal LinkClick Here
Telegram Channel LinkClick Here

FAQ

HKRN Registration कैसे करें?

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निगम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा जिसका लिंक पोस्ट में दिया गया है.

HKRN Portal का लिंक क्या है?

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) पोर्टल की शुरुआत किस वर्ष की गई?

2021 में

Leave a Comment