Haryana Saksham Yojana Registration 2023 : हरियाणा युवा सक्षम योजना के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Telegram Channel Join Now

Table of Contents

Haryana Saksham Yojana Registration 2023, Saksham Haryana Yojana, Haryana Saksham Yojana Online Form, Haryana Saksham Yojana Check Status, Haryana Saksham Yojana Salary, Saksham Haryana Online Registration

Haryana Saksham Yojana Registration 2023 : हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगारों युवाओं के लिए सक्षम युवा योजना (Saksham Yuva Yojana) की शुरुआत 1 नवंबर 2016 को की गई थी। इस योजना के तहत हरियाणा राज्य के बेरोजगार युवााओं को ₹300 से ₹6000 महीना तक की बेरोजगारी भत्ता/ सैलरी के तौर पर पा सकते हैं। हरियाणा युवा सक्षम योजना का लाभ प्रदेश के युवा 3 साल तक उठा सकते हैं और तीन साल पुरे होने के बाद इस योजना को रिन्यू करवाना पड़ता है और रिन्यू करवाने के लिए हरियाणा रोजगार कार्यालय में जाना पड़ता है।

Haryana Saksham Yojana Registration 2023 : हरियाणा युवा सक्षम योजना के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Haryana Saksham Yojana Registration

Haryana Saksham Yojana Registration 2023

इस योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को Haryana Saksham Yojana Registration 2023 करवाना अनिवार्य होता है। इस पोस्ट में हरियाणा सक्षम योजना योग्यता, हरियाणा सक्षम योजना अप्लाई लिंक, हरियाणा सक्षम योजना के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट, हरियाणा सक्षम योजना रजिस्ट्रेशन लिंक इत्यादि की जानकारी कवर की गई है।

Haryana Saksham Yojana Salary

हरियाणा सक्षम योजना का लाभ हरियाणा प्रदेश के सभी 12वीं पास, ग्रैजुएट और पोस्टग्रेजुएट किए हुए उम्मीदवार उठा सकते हैं। इस योजना के तहत योग्यता अनुसार उम्मीदवारों को वेतन/मानदेय दिया जाता है और यह मानदेय ₹900 से लेकर ₹3000 तक होता है। योग्यता अनुसार मानदेय निम्न प्रकार से है।

योग्यतामानदेय
12वीं पास₹900
ग्रेजुएशन पास₹1500
पोस्ट ग्रेजुएशन पास₹3000

अगर कोई युवा बेरोजगार इस योजना के तहत काम करना चाहता है तो उसे 100 घंटे कार्य करने पर ₹6000 प्रतिमाह मानदेय दिया जाता है।

Haryana Saksham Yojana Registration 2023 के लिए आवश्यक योग्यता

हरियाणा युवा सक्षम योजना के लिए आवेदन करने के लिए निम्न योग्यता होना अनिवार्य है।

  • उम्मीदवार का कम से कम 12 वीं पास होना आवश्यक है।
  • उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार का हरियाणा राज्य का निवासी होना आवश्यक है।
  • सक्षम योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार का नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार किसी भी सरकारी या गैर सरकारी संस्था में कार्यरत नहीं होना चाहिए।

Haryana Saksham Yojana Registration 2023 आयु सीमा

हरियाणा सक्षम योजना के तहत आवेदन करने के लिए उम्मदीवारों के लिए आयु सीमा योग्यता अनुसार रखी गई है। उम्मदवारों की आयु सीमा निम्न प्रकार से होनी चाहिए।

  • 12वीं पास : 18 से 35 वर्ष
  • ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन पास : 21 से 35 वर्ष

Haryana Saksham Yojana Registration हेतु जरूरी दस्तावेज

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • परिवार पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट कॉपी
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • रोजगार कार्यालय रजिस्ट्रेशन पत्र

Haryana Saksham Yojana Registration कैसे करें?

हरियाणा युवा साक्षम योजना के लिए आवेदन करने से पहले आवेदक को अपने जिला के रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज करवाना आवश्यक है। नाम दर्ज हो जाने के बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये।

  • सबसे पहले सक्षम युवा योजना की अधिकारिक वेबसाइट www.hreyahs.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर जाने के पश्चात वहां आपको Login/ Sign-In का टैब दिखाई देगा।
  • इस टैब पर क्लिक करने के पश्चात सक्षम युवा पर क्लिक करें।
  • अब एंप्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन नंबर/आधार नंबर, पासवर्ड और क्वालिफिकेशन भरकर लॉगिन कर ले।
  • इसके बाद सक्षम युवा योजना 2016 के लिए पंजीकरण करने वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप हरियाणा के मूल निवासी हैं? तो आप Yes पर क्लिक करके अपना Domicile Type और जन्मतिथि भर दें।
  • इसके बाद आपसे जो भी जानकारी मांगी जाए वह सभी भर दे और दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट करके प्रिंट आउट निकाल ले और अपने जिला के रोजगार कार्यालय में इस प्रिंटआउट का जमा करवा दें।

हरियाणा युवा सक्षम योजना एप्लीकेशन स्टेटस (आवेदन स्थिति) कैसे चेक करें?

युवा सक्षम योजना के तहत जिन युवाओं ने अप्लाई किया है और उन्हें एप्लीकेशन स्टेटस यानि कि आवेदन स्थिति चेक करना हो तो वे निम्न प्रकार से चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और Applicant (s) detail वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यहां पर मांगी गई जानकारी जैसे Gender, Qualification, District इत्यादि डालकर सर्च बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके जिले के सक्षम युवा योजना के तहत पात्र युवाओं के नाम की लिस्ट खुल जाएगी। अब इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर ले।

Haryana Saksham Yojana Teshil Update कैसे करें?

युवा सक्षम योजना के तहत जिन युवाओं ने अप्लाई किया है उनके पास तहसील अपडेट करने का मैसेज प्राप्त हुआ है।तहसील अपडेट करने से यह फायदा होगा की उम्मीदवार को नौकरी उसके घर के आस पास की तहसील एरिया (जो उम्मीदवार द्वारा भरी जाएगी) में दी जाएगी। तहसील अपडेट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step-1 : सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.hreyahs.gov.in/ पर जाएं।

Step-2 : वेबसाइट पर जाने के पश्चात वहां आपको Login/ Sign-In का टैब दिखाई देगा।

Step-3 : इस टैब पर क्लिक करने के पश्चात सक्षम युवा पर क्लिक करें।

Step-4 : इसके बाद आपके पास एम्प्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड, क्वालिफिकेशन आदि भरने का विकल्प आ जाएगा जैसा की निचे दिखाया गया है। ये सारी जानकारी भर कर लॉगिन कर लें।

Haryana Saksham Yojana Tehsil Update

Step-5 : लॉगिन करने के बाद SAKSHAM YUVA >> Update Tehsil वाले विकल्प पर चले जाना है। यहाँ पर आपको अपने नजदीक की 6 तहसील की सूचि दिखाई देगी।

Step-6 : यहाँ पर आपको अपने नजदीकी 6 तहसील को भर देना है और “अपडेट तहसील प्रेफरेंस “Update Tehsil Preferences” पर क्लिक कर देना है।

Step-7 : इसके बाद आपके पास ये मैसेज आ जाएगा “You have successfully updated your Tehsil based on district preference for honorary work in SAKSHAM Scheme” और आपका तहसील अपडेट करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Important Links

Saral Haryana Portal LinkClick Here
Haryana Saksham Yojana Tehsil Update Link Click Here
Haryana Saksham Yojana Official Website LinkClick Here
Saksham Yojana Haryana Official Notice LinkClick Here
Haryana Saksham Yojana Registration LinkClick Here
Other Latest Job OpeningsClick Here
Join Our Telegram ChannelClick Here

Haryana Saksham Yojana Registration 2023 FAQ

Q. क्या हरियाणा युवा सक्षम योजना के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करवाना अनिवार्य है?

Ans. हाँ जी, इस योजना का लाभ लेने के लिए रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

Q. क्या हरियाणा सक्षम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है?

Ans. हरियाणा युवा सक्षम योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन ही किया जा सकता है।

Q. हरियाणा सक्षम योजना रेजिस्ट्रेशन लिंक क्या है?

Ans. हरियाणा सक्षम योजना के लिए आवेदन https://hreyahs.gov.in/ पर जा के किया जा सकता है।

Q. हरियाणा सक्षम योजना के तहत ग्रेजुएशन पास को कितना बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है?

Ans. ₹1500

Leave a Comment