Haryana Group C Recruitment Socio Economics Marks : हाल ही में हरियाणा प्रदेश में ग्रुप सी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का आयोजन 5 और 6 नवंबर 2022 को विभिन्न शिफ्ट में करवाया जा चुका है। यह परीक्षा ग्रुप सी के पदों की भर्ती हेतु करवाई गई है तथा ग्रुप डी के पदों की भर्ती हेतु अलग से परीक्षा का आयोजना करवाया जाएगा।

इस परीक्षा के परिणाम आते ही हरियाणा राज्य में लगभग ग्रुप सी के 32 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसी बीच एक मामला सामने आ रहा है जो है सामाजिक आर्थिक आधार के अंकों का फायदा किस तरह से मिलेगा?
हरियाणा में ग्रुप सी की भर्ती में सामाजिक आर्थिक आधार पर अंकों का लाभ दो बार दिया जाएगा
ताजा जानकारी के अनुसार यह सामने आ रहा है कि सामाजिक आर्थिक आधार के अंकों का लाभ अभ्यार्थी को दो बार दिया जाएगा जिनमे से पहला तो कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की परीक्षा में और दूसरा चयन के समय में।
सामाजिक आर्थिक आधार पर अंक पहली बार जब पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी होगा तब दिया जाएगा यानी कि 95% अंक कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के तथा 5% अंक सामाजिक-आर्थिक आधार पर दिए जाएंगे और दूसरा ग्रुप सी में चयन के समय पात्र उम्मीदवारों को 2.5% अंकों का लाभ मिलेगा।
इस प्रकार से जो अभ्यर्थी सामाजिक आर्थिक श्रेणी के अंतर्गत आते हैं उन उम्मीदवारों को भर्ती में 2 बार इसका लाभ मिलेगा और उम्मीद है कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की परीक्षा में पास होने वाले कुल 15 से 20% परीक्षार्थियों को यह लाभ मिल सकता है।
See This