Haryana Current Affairs January 2021 PDF : हरियाणा राज्य के सभी पेपर में Haryana Current Affairs से लगभग चार से पाँच सवाल अकसर पूछे जाते है. इसलिए हरियाणा के स्टेट लेवल (state level) के किसी भी पेपर जैसे HSSC, HPSC Exams को पास करने के लिए Haryana GK के साथ-साथ हरियाणा करेंट अफ़ेयर्स भी पढ़ना उतना ही ज़रूरी है.
इस पोस्ट में हम Haryana Current Affairs January 2021 (हरियाणा करेंट अफेयर्स जनवरी 2021) के जितने भी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स बनते है उनको ले कर आए है. अगर आपके कोई सवाल हैं, तो आप नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखे।
✓ हरियाणा के कैथल जिले की डॉक्टर पायल छाबड़ा का चयन भारतीय सेना में कैप्टन के बतौर हुआ है.
✓ सोनीपत जिले के गन्नौर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फल एवं सब्जी मंडी की स्थापना की जाएगी.
✓ हरियाणा के फ़तेहाबाद जिले में पहला चार मंजिला बस स्टैंड बनकर तैयार हो गया है.
✓ सिंगापुर के मॉडल पर हरियाणा के करनाल जिले में “इंस्टिट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एवं रिसर्च सेंटर” बनाया जाएगा.
✓ करनाल जिले में “सांसद मोबाइल ऑफिस” योजना की शुरुआत की गई है.
✓ उत्तर भारत की सबसे बड़ी फूलों की मंडी गुरुग्राम जिले में बनाई जा रही है.
✓ देश की सबसे कम उम्र की ट्रेक्टर ड्राइवर पिंकी रानी बनी है, इनकी उम्र मात्र 19 वर्ष है.
✓ पानीपत जिले में ट्रैफिक की मॉनिटरिंग गूगल मेप के द्वारा की जाएगी.
✓ चरखी दादरी के श्यामसर तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.
✓ फैमिली आईडी बनाने में हरियाणा में फतेहाबाद जिला प्रथम स्थान पर रहा है.
✓ पानीपत जिले के आर्यन ने 3 साल की उम्र में 48 सेकेंड में 40 देशों के झंडो को पहचान कर रिकार्ड बनाया है.
✓ फिक्की इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड-2020 में हरियाणा के बजरंग पूनिया को “स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर” के अवॉर्ड से नवाजा गया है.
✓ हरियाणा का पहला चोट स्वास्थ्य लाभ केंद्र पंचकूला जिले में शुरू किया जाएगा.
✓ हरियाणा के फरीदाबाद जिले में कश्मीरी सेवक समाज की लोगों को “मां सारिका अवार्ड” देकर सम्मानित किया गया है।
✓ 14 जनवरी 2021 से हरियाणा प्रदेश में एयर टैक्सी सेवा की शुरुआत की गई। प्रथम चरण में हिसार से चंडीगढ़ तक की सेवा चालू की गई।द्वितीय व तृतीय चरण में हिसार से देहरादून व हिसार से धर्मशाला को सेवा चालू की जाएगी.
✓ हरियाणा में पहला जेल रेडियो स्टेशन पानीपत जिले की जेल में बनाया गया.
✓ महाराष्ट्र के कोल्हापुर मॉडल का उर्जा सयंत्र हरियाणा के रोहतक जिले में लगाया जाएगा.
✓ कैथल जिले में रोहतक जिले की तरह एलिवेटेड रेलवे लाइन का निर्माण किया जाएगा.
✓ हरियाणा में हर ज़िले की सभी गोशालाओं में सोलर पावर प्लांट लगाए जाएँगे.
✓ हरियाणा में “मोबाइल वैन” से बँटेगा डिपो का सरकारी राशन , पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर योजना का शुभारम्भ फ़रीदाबाद ज़िले से किया जाएगा.
✓ गणतंत्र दिवस पर हरियाणा पुलिस के 14 अधिकारियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया.
✓ India Innovation Index – 2020 (इंडिया इनोवेशन इंडेक्स – 2020) में हरियाणा छठे स्थान पर रहा है.
✓ सरल पोर्टल पर सेवाएँ प्रदान करने में रेवाड़ी ज़िले ने प्रथम स्थान हासिल किया.
✓ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर वर्ष 23 जनवरी को “पराक्रम दिवस” के रूप में मनायी जाएगी.
✓ उत्तर प्रदेश की तर्ज़ पर हरियाणा में भी फ़िल्म सिटी खोली जाएगी. हरियाणवी कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य स्तर पर हर वर्ष एक अवार्ड दिया जाएगा.
✓ श्रीमती धीरा खंडेलवाल द्वारा लिखी गयी पुस्तक “मेघ मेखला” व “रेशमी रस्सिया” किताब का विमोचन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया I
✓ “अंत्योदय सरल पोर्टल” के लिए हरियाणा को डिजिटल इंडिया अवार्ड (Digital India Award),2020 से सम्मानित किया गया.
✓ मुक्केबाज़ अमित पंघाल ने जर्मनी के कोलोन में चल रहे मुक्केबाज़ी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता.
✓ हरियाणा का पहला इलेक्ट्रिक वहिकल चार्जिंग स्टेशन (electric vehicle charging station) पंचकुला ज़िले में खोला जाएगा.
✓ चौथा अंतराष्ट्रीय लोकगीत महोत्सव चंडीगढ़ विश्विद्यालय में आयोजित किया गया.
✓ हरियाणा सूचना एवं जनसम्पर्क तथा भाषा विभाग के स्पेशल पब्लिसिटी सेल का ओएसडी (ऑफ़िसर आन स्पेशल ड्यूटी) प्रसिद्ध गायक गजेंद्र फोगाट को नियुक्त किया गया है.
✓ हरियाणा के पानीपत ज़िले में ट्रैफ़िक की मॉनिटरिंग गूगल मैप से की जाएगी.
✓ कुरुक्षेत्र ज़िले के पीपली को एक विश्व स्तरीय पर्यटक हब के रूप में विकसित किया जाएगा.
✓ हरियाणा के कैथल ज़िले में पराली से CNG गैस बनायी जाएगी.
✓ हरियाणा में इस वर्ष पद्मश्री अवार्ड दो लोगों को मिला है
- प्रोफ़ेसर श्री जयभगवान (Retired from kurukshetra university)
- श्री विरेंद्र सिंह (Para athlete)
✓ हरियाणा में इस वर्ष पद्मभूषण अवार्ड एक को मिला है
- श्री तरलोचन सिंह
✓ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी,2021) पर ध्वजारोहण पंचकुला में किया व हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने ध्वजारोहण चंडीगढ़ में किया.
✓ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत “सर्वश्रेष्ठ मकान निर्माण” का अवार्ड हरियाणा के कुरुक्षेत्र ज़िले को दिया.
✓ हरियाणा राज्य में राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती चेंपियनशिप का आयोजन सोनीपत ज़िले के द्वारा किया गया जिसमें पुरुष वर्ग में पहला स्थान झज्जर ज़िले को और महिला वर्ग में पहला स्थान हिसार ज़िले को मिला.
PDF download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –